Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsViolent Clash in Bhagat Nagariya 5 Injured in Old Rivalry

भगत नगरिया में मारपीट-फायरिंग में क्रास रिपोर्ट, कई लिये हिरासत में

Mathura News - शनिवार शाम गांव भगत नगरिया में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट, पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 24 Feb 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
भगत नगरिया में मारपीट-फायरिंग में क्रास रिपोर्ट, कई लिये हिरासत में

थाना सुरीर के गांव भगत नगरिया में शनिवार शाम पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, पथराव और फायरिंग के चलते पांच लोग घायल हो गये। पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जांच कर दोनों पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं दोनों पक्ष की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताते चलें शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर साहब सिंह व ललित पक्ष के मध्य कहासुनी के साथ गाली-गलौज के साथ जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गयी। इसके चलते एक के हाथ में गोली लग गयी इस समेत पांच लोग घायल हो गये। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गयी। इसका वीडियो भी वाइरल हो गया था। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताते हैं के एक पक्ष के चन्द्रपाल ने नीरज, ललित, प्रेमराज, पवन, राजू व प्रिंस सहित छह के नामजद और चार अज्ञात तो द्वितीय पक्ष से राजकुमार ने रवि, चन्द्रपाल, व साहब सिंह के विरुद्ध तहरीर दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने घायलों को उपचार को भेज तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पूछताछ के लिए करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें