Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsUP Board Exams Begin Strict Security Measures in Place Amid Gender Code Issues

कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा आज से शुरू

Mathura News - नकल विहीन परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामBoard exams begin today amid tight securityBoard exams begin today amid tight securityBoard exams be

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 24 Feb 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा आज से शुरू

यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार आज से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिन्दी व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिन्दी की परीक्षा होगी। छात्र-छात्राओं को परीक्षा से करीब आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जनपद में 120 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही सभी केन्द्रों पर 120 अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों को लगाया गया है। परीक्षाओं को नकल विहिन कराने के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व आधा दर्जन उड़न दस्ते बनाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। संवेदन और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र एसटीएफ की निगरानी में रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सश्स्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा केन्द्र के आस पास भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र के आस पास उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षाएं सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। परीक्षा केन्द्र के 400 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।

गलत जेंडर दर्ज होने से छात्राएं परेशान

मथुरा, जेंडर कोड गलत दर्ज होने के कारण यूपी बोर्ड की छात्राओं को दूर-दराज व छात्रों को स्वकेंद्र आवंटित हो गए हैं। इसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड की इस लापरवाही से छात्राएं परेशान हैं। हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि केंद्र निर्धारण नीति के अनुरूप ही परीक्षाएं कराई जाएं।

शासन की ओर से 17 सितंबर 2024 को जारी आदेश में यह प्रावधान किया गया है कि परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए विद्यालयों की बालिकाओं को स्वकेंद्र की सुविधा प्रदान की जाएगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को जहां स्वकेंद्र व स्थानीय केंद्र की सुविधा न दी जा सके, वहां उन्हें यथासंभव सात किमी की परिधि के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि जेंडर कोड गलत दर्ज होने की कुछ शिकायतें कार्यालय को मिली हैं। उनका समाधान कराया जा रहा है। छात्राओं को इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी छात्रा की परीक्षा इस कारण नहीं छूटेगी। कार्यालय स्तर पर इस समस्या का समाधान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें