Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsUP Board Exam Over 5 486 Students Absent on Day 1 Peaceful Conduct Reported

यूपी बोर्ड परीक्षा पहले दिन 5490 ने छोड़ दी परीक्षा

Mathura News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 5486 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में 2788 और इंटरमीडिएट हिन्दी में 2698 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। परीक्षा शांतिपूर्वक हुई और किसी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 25 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा पहले दिन 5490 ने छोड़ दी परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही 5486 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के 2788 व इंटर मीडिएट हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी 2698 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 120 केन्द्र बनाए हैं। परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। दोनों पालियों में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। जिला कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं राजकीय इंटर कालेज सोनई के प्रधानाचार्य छीतर सिंह शास्त्री ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल में पंजीकृत 34962 परीक्षार्थियों में से 32174 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। 2788 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। इंटर सैन्य विज्ञान में 4 छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। इसमें कुल 2788 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा नहीं दी। इस तरह हिन्दी की परीक्षा में छात्राओं की तुलना में दो गुने से अधिक छात्रों ने नहीं दी। जबकि इंटर मीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 82 परीक्षार्थियों में से 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। चार छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

वहीं दूसरी पाली में इंटर मीडिएट हिन्दी व सामान्य हिन्दी की परीक्षा हुई। हिन्दी के लिए 6388 व सामान्य हिन्दी के लिए 30606 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से हिन्दी की परीक्षा देने के लिए 6120 व सामान्य हिन्दी की परीक्षा देने के लिए 28176 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। हिन्दी की परीक्षा में 268 व सामान्य हिन्दी की परीक्षा से 2430 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि किसी भी पाली में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

ड्यूटी करने नहीं पहुंचे दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहिन कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिट्रेट तैनात किए है। सोमवार को परीक्षा शुरू होने के बाद भी दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी से नदारद रहे। इनमें स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र कुमार ड्यूटी से नदारद रहे। ग्राम पंचायत अधिकारी बच्चू सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उनकी ड्यूटी अक्रूर इंटर कालेज में लगाई थी। बच्चू सिंह भी ड्यूटी से नदारद रहे। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोनों को बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पर पहुंचने के लिए कहा है। अन्यथा उनके खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

तीन जगह बने हैं संकलन केन्द्र

यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए तीन संकलन केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें मथुरा, छाता व मांट में एक एक संकलन केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद इन्ही संकलन केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं एकत्र की जाती है।

तबीयत खराब होने के बाद भी नहीं छोड़ी परीक्षा

हाईस्कूल की प्रथम पाली में हुई हिन्दी की परीक्षा के दौरान केआर इंटर कालेज में एक छात्र की तबियत खराब हो गई। इसका पता लगते ही केन्द्र व्यवस्थापक व ड्यूटीरत शिक्षक वहां पहुंच गए। छात्र को प्राथमिक उपचार दिया गया। छात्र की हालत में जब सुधार हुआ तो उसने परीक्षा देने का आग्रह किया। इस पर केन्द्र व्यवस्थापक ने उसे परीक्षा कक्ष में पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें