Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTrain Robbery on Patna-Kota Express Passengers Lose Valuables

पटना-कोटा एक्सप्रेस में चोरों ने मचाया तांडव

Mathura News - -एसी कोच से लाखों रुपये का सामान चोरी -एसी कोच से लाखों रुपये का सामान चोरी मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद पटना से चलकर कोटा जाने वाली ट्रेन संख्या 13239

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
पटना-कोटा एक्सप्रेस में चोरों ने मचाया तांडव

पटना से चलकर कोटा जाने वाली ट्रेन संख्या 13239 में चोरों की टोली ने शनिवार की तड़के जमकर तांडव किया। चोरों की टोली के निशाने पर ट्रेन के एसी कोच रहे। चोरों की इस टोली ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन निकलने के बाद यात्रियों का कीमती सामान चोरी कर लिया। चोर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लाखों रुपये के जेवरात, मोबाइल फोन, कपड़े आदि चोरी कर ले गए। पीड़ित यात्रियों ने मथुरा जंक्शन पहुंचने के बाद अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई है। वारदात-एक

महाविद्या कालोनी निवासी सूरज झा अपनी पत्नी साहिल झा के साथ पटना कोटा एक्सप्रेस के बी-दो कोच की सीट संख्या 34 व 35 पर सफर कर रहे थे। सूरज झा ने बताया कि वह पत्नी के साथ पटना पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर मथुरा वापस लौट रहे थे। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जब ट्रेन चली तब किसी ने उनकी पत्नी के बैग से सोने के झुमके, मंगल-सूत्र, चेन, अंगूठी व दुर्गा मां का लाकेट निकाल लिया। बैग में रखे जरूरी कागजों को चोर वहीं कोच में फेंक गए। पत्नी के बैग से सोने के जेवरात चोरी हो जाने का पता लगने के बाद उन्होंने कोच अटेंडेंट से इसकी शिकायत की। सूरज ने बताया कि चोरी की वारदात तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई। ट्रेन जब मथुरा जंक्शन पहुंची तो साहिल झा ने जीआरपी थाने में सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

वारदात-दो

अमलेन्द्रु शाह निवासी अश्वनी बिल्डिंग चंद्रलोक काम्पलेक्स श्रीपल्ली जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल अपनी पत्नी श्रवनी साह के साथ पटना पटना एक्सप्रेस में लखनऊ से मथुरा आने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन जब कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो अमलेन्द्रु शाह ने सामान चेक किया तो पता चला कि उनकी पत्नी का हैण्ड बैग व पिट्ठू बैग गायब है। बैग में चार हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, नये कपड़े, जरूरी कागजात व अन्य सामान गायब था। अमलेन्द्रु शाह ने बताया कि कोच में अन्य यात्रियों का सामान भी कानपुर स्टेशन के निकट चोरी हुआ था। उन्होंने जीआरपी थाने पहुंच कर कानपुर में चोरी हुए सामान की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पटना कोटा एक्सप्रेस में जो भी चोरी की घटनाएं हुई वह कानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई है। पीड़ित थाने पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। दर्ज रिपोर्ट को जांच के लिए कानपुर जीआरपी भेजा जाएगा

-यादराम सिंह, जीआरपी थाना निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें