एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा
Mathura News - प्राथमिक विद्यालय कोसीखुर्द प्रथम में स्कूल चलो अभियान रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाध्यापिका ने दीप...

प्राथमिक विद्यालय कोसीखुर्द प्रथम द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। वहीं शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव मनाया। इसमें बच्चों ने अपने अभिभावको सहित भाग लिया। शुभारंभ सरस्वती पूजन कर प्रधानाध्यापिका अभिलाषा वर्मन एवं प्रधान शशिबाला, एसएमसी अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षकों ने प्रधान एसएमसी अध्यक्ष, एसएमसी सदस्यों एवं अन्य अभिभावकों का स्वागत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रधान शशिबाला ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिए। बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकली। वहीं अभिभावको से संपर्क किया गया। इस दौरान दीपिका शर्मा, कपिल देव वर्मा, भावना चौहान, शिक्षामित्र ज्योति शर्मा, सीता देवी, आंगनबाड़ी ऊषा, आशा देवी, टिवंकल देवी, खातून, पुष्पा देवी, निज़ाम, राजू, मान सिंह, बबलू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।