Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsOutrage Over Delayed Arrests in Dalit Woman s Murder Case in Govardhan

दलित महिला की हत्या में वांछितों को गिरफ्तार करने की मांग

Mathura News - गोवर्धन के एक गांव में दलित महिला की हत्या के आरोप में नामजदों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। मृतका के पति ने पांच नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 8 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
दलित महिला की हत्या में वांछितों को गिरफ्तार करने की मांग

थाना गोवर्धन के अंतर्गत एक गांव में खेत में की गयी दलित महिला की हत्या में आरोप में वांछित चल रहे नामजदों की गिरफ्तारी न होने पर परिजन व ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बताते चलें कि 22 दिसंबर को गोवर्धन क्षेत्र के एक गांव स्थित अपने मायके में रह रही दलित महिला की खेत में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मृतका के पति ने पांच नामजदों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गोवर्धन पुलिस ने इस मामले में एक नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपी खुले घूम रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय आकर एसएसपी से मुलाकात करते हुए हत्या के आरोप में वांछित चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आरोप लगाया कि गोवर्धन पुलिस वांछित चार आरोपियों को राजनैतिक दबाव के चलते बचाने का प्रयास कर रही है। परिजन व ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें