Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMurder of Business Leader Hemendra Garg Despite Warnings to Authorities

हेमेंद्र ने जतायी थी अपनी हत्या की आशंका, पुलिस ने नहीं दिया ध्यान

Mathura News - मथुरा के व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजा था। बावजूद इसके पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और 21 जनवरी को उनकी हत्या कर दी गई। गर्ग ने भू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 25 April 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
हेमेंद्र ने जतायी थी अपनी हत्या की आशंका, पुलिस ने नहीं दिया ध्यान

मथुरा। व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग को अपनी हत्या का अंदेशा था। उन्होंने एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया था लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और नतीजा हेमेंद्र गर्ग की हत्या कर दी गई। 21 जनवरी को व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और एसएसपी को पत्र भेजा था। जिसमें कहा था कि उनका 2012 से मथुरा-वृन्दावन रोड स्थित गोकर्ण नाथ महादेव मार्ग पर एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 35 लाख रुपये में सौदा एक नोटरी एग्रीमेंट उनकी मां तेलीपाड़ा, हालनगंज निवासी व्यक्ति के नाम से हुआ था। इसी बीच एक व्यक्ति जिसका इस प्रॉपर्टी से कोई लेना देना नहीं था वह आया और उनसे झगड़ा करने लगा। इसी मौके का फायदा एक अन्य व्यक्ति ने उठाकर उक्त प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री अपने परिवार के नाम से करा ली। क्योंकि उसमें सरकारी भूमि भी थी इसलिए उन्होंने सभी विभागों में पत्राचार किया तो उस व्यक्ति को भवन निर्माण करने के लिए अनुमति नहीं मिली। इसके बाद मोक्षधाम संचालन समिति ने सड़क चौड़ी की तो विवाद हुआ। इस पत्र में कहा गया कि जब वह नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर से लौट रहे थे तो एक नामजद व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी कि ज्यादा होशियारी दिखाने की की कोशिश की तो तेरा और तेरे परिवार का पता भी नहीं चलने देंगे। पत्र में कहा गया कि उसके बाद से आए दिन अज्ञात लोग उन्हें धमकी दे रहे थे।

हेमेंद्र ने आशंका जतायी थी कि भू माफिया उनके व उनके परिवार के साथ कभी भी कोई घटना कर सकते हैं। अगर उनके और उनके परिवार के साथ कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार उक्त लोग होंगे। उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की थी। इस पत्र को भेजे करीब तीन माह से अधिक समय होने के बाद भी पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और परिणाम यह हुआ कि हेमेंद्र की हत्या हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें