Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMumbai Devotees Assaulted at Banke Bihari Temple Police Mediation

बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के खींचे बाल, बेल्टों से पीटा

Mathura News - दर्शन को आए मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ हुई बदसलूकी -तहरीर मिलने के बाद पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 20 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के खींचे बाल, बेल्टों से पीटा

ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन करने के लिए मुंबई से आए श्रद्धालुओं के साथ रविवार को मंदिर परिसर में कुछ गोस्वामियों और उनके शागिर्दों ने मारपीट कर दी। श्रद्धालुओं के बाल पकड़कर खींचे गए। सिर पर बोतल से हमला किया गया। इतना ही नहीं कोतवाली में तहरीर देने के बाद सीसी टीवी फुटेज लेने पुलिस चौकी पहुंचे श्रद्धालुओं पर दोबारा हमला किया गया। बाद में पुलिस ने आरोपितों को कोतवाली बुलवाकर सुलहनामा करा दिया। आशुतोष ठाकुर निवासी रमाबाई कॉलोनी, घाटकोपर (पूर्व) मुंबई अपने दोस्तों और परिजनों के साथ रविवार को बिहारीजी मंदिर दर्शन करने आये थे। दर्शन करने के बाद श्रद्धालु अन्य लोगों के आने का इंतज़ार करने लगे। पुलिस को दी तहरीर में आशुतोष ने आरोप लगाया कि मंदिर के कुछ गोस्वामियों, उनके शागिर्दों और गार्डों ने उनकी दोस्त निमिषा की मां जयश्री के साथ बदसलूकी की। गाली-गलौज करने लगे। जब हमने उन्हें समझाया तो महिला और किशोरों पर हाथ उठा दिया। बाल खींचकर मारने लगे और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। सिर पर बोतल दे मारी और कॉलर पकड़ कर मंदिर से बाहर ढकेल कर निकाल दिया। आरोपितों ने घातक हमला किया, जिसमें श्रद्धालु विनय, सोहम, विनायक, सनी, विक्की आदि घायल हो गये।

पीड़ित श्रद्धालुओं ने बताया कि वे घटना की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। श्रद्धालु निमिषा ने बताया कि तहरीर देने के बाद बिहारीजी मंदिर पुलिस चौकी सीसी टीवी फुटेज देखने और लेने गये थे, वहां से निकलते समय आरोपितों ने उन पर दोबारा हमला कर दिया, सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया जिसके बाद फिर कोतवाली पहुंचे। निमिषा ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों को कोतवाली बुलवा लिया और सुलहनामा करा दिया। आरोपितों ने माफीनामा लिखकर दिया, जिसके बाद हमने कानूनी कार्रवाई का विचार छोड़ दिया।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं और गोस्वामियों में झगड़ा हो गया था। श्रद्धालु कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे थे, जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलहनामा करा दिया गया।

-संदीप सिंह, सीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें