Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMathura-Vrindavan Municipal Corporation Launches Anti-Encroachment Drive Against Plastic and Dirt

सौंख रोड पर फुटपाथ खाली कराए, जुर्माना वसूला

Mathura News - नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने भूतेश्वर जोन में प्रतिबंधित प्लास्टिक और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथों पर रखे सामान को जब्त किया गया और 11,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। 2 पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 22 Jan 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
सौंख रोड पर फुटपाथ खाली कराए, जुर्माना वसूला

नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा मंगलवार को भूतेश्वर जोन में भूतेश्वर तिराहे से सौंख रोड पर मंडी चौराहा तक सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के निर्देशन में प्रतिबंधित प्लास्टिक/पॉलिथीन, अतिक्रमण एवं गंदगी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत जहां फुटपाथों पर रखा सामान जब्त करते हुए 11 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान सड़क/फुटपाथ पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा सामान आदि रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए 2 पानी की टंकी, 2 चौखट, 3 गेट एवं 1 जंगला भी जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया गया। सड़क/फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए रुपए 11 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें