Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsLawyer Files Complaint Against Sub-Registrar Over Delayed Document Return in Chhata

समाधान दिवस पहुंची रजिस्ट्री दफ्तर की शिकायत

Mathura News - छाता में अधिवक्ता प्रीति गुप्ता ने 29 नवंबर 2024 को एक बैनामा करवाया था, लेकिन मूल दस्तावेज नहीं मिले। कई बार मांगने के बाद भी दस्तावेज वापस नहीं आए। इस पर उन्होंने सब रजिस्ट्रार के खिलाफ शिकायत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 22 Dec 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस पहुंची रजिस्ट्री दफ्तर की शिकायत

छाता। सब रजिस्ट्री कार्यालय छाता में 29 नवंबर 2024 को अधिवक्ता प्रीति गुप्ता ने एक बैनामा करवाया था। परन्तु कई दिन बीतने पर भी बैनामा के मूल दस्तावेज पार्टी व पार्टी के अधिवक्ता को वापस नहीं मिले हैं। अधिवक्ता ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय से कई बार मूल प्रति मांगी, लेकिन मूल दस्तावेज वापस नहीं मिले। कार्यालय से दस्तावेज वापिस न मिलने पर शनिवार को सब रजिस्ट्रार छाता कार्यालय की समाधान दिवस में लिखित शिकायत की है। इसमें कई अधिवक्ताओं ने सब रजिस्टार पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रलोभन व लालचवश सब रजिस्ट्रार ने असल दस्तावेज उन्हें अभी तक नहीं दिए हैं। बिना किसी कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है। वहीं सब रजिस्टार अरुण कुमार ने सभी आरोप निराधार बताते हुए कहा कि सिर्फ एक अधिवक्ता द्वारा आरोप लगाकर जो शिकायत की जा रही है, वह गलत है। किसी को परेशानी में नहीं डाला जाता है। सभी क्रेता को मूलप्रति वापस दी जाती है। इस क्रेता को भी मूल प्रति उसी दिन वापस दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें