Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsInspection of Large Cow Shelter by New Block Development Officer in Govardhan

बीडीओ ने किया गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण

Mathura News - मथुरा के गोवर्धन के गांव पैंठा में नवागत खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत ने गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गायों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था और साफ-सफाई का ध्यान रखा। डीएम के निर्देशों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 24 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने किया गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण

मथुरा। गोवर्धन के गांव पैंठा में शनिवार को नवागत खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत ने वृहद गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को गोशाला संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ गिरीश पंत ने गायों के खाने-पीने के लिए चारे पानी के इंतजाम देखे, वहीं साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर गोवंशों के स्वास्थ की जानकारी ली। उन्होंने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए हैं कि यहां गोवंश को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। बीडीओ ने बताया कि विगत दिनों डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह गो-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने यहां पर सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाने, आस-पास साफ सफाई कराने, कच्चे रास्ते पर खरंजा निर्माण कराने आदि के आदेश दिए थे। डीएम के आदेशों पर कैमरे लगवाए जा चुके हैं। साफ सफाई का कार्य तेज कर दिया गया है। खरंजा निर्माण का कार्य अभी भी बाकी है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान एंव सचिव को जल्द ही गोशाला में रास्ते पर खरंजा लगवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें