Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsIllegal Encroachment Removal Campaign in Chhata Shopkeepers Warned

अतिक्रमणकारियों पर चला महाबली, मची खलबली

Mathura News - छाता कस्बे में शुक्रवार को अवैध कब्जे हटाने के लिए नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाया गया। मुख्य बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। नगर पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 21 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमणकारियों पर चला महाबली, मची खलबली

छाता। कस्बे में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध कब्जे करने वालों पर शिकंजा कसा गया। इसके लिए नगर पंचायत की टीम द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार में शाम को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में खलबली मच गई। वहीं बुलडोजर की सहायता से नगर पंचायत की टीम द्वारा दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण को रोड से हटवा दिया गया। चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया तो वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों से लगातार छाता कस्बे में जाम की शिकायतें मिल रही थीं। समय समय पर अभियान चलता रहेगा, ताकि राहगीरों को जाम व अतिक्रमण से मुक्ति मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें