Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsForest Guard Files Case Against Mokshdham Manager for Illegal Tree Cutting

मोक्षधाम से पेड़ कटवाने पर मैनेजर समेत पांच नामजद

Mathura News - गोविंदनगर थाना में वनरक्षक ने मोक्षधाम के मैनेजर और चार अन्य के खिलाफ पीपल, नीम और कदंब के पेड़ काटने का मामला दर्ज कराया है। 9 फरवरी को वनरक्षक ने देखा कि नीम का पेड़ जड़ से काट दिया गया और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 11 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
मोक्षधाम से पेड़ कटवाने पर मैनेजर समेत पांच नामजद

थाना गोविंदनगर में वनरक्षक ने रेडियो स्टेशन मसानी क्षेत्र स्थित मोक्षधाम से पीपल, नीम, कदंब आदि के हरे पेड़ कटवाने के आरोप में मोक्षधाम के मैनेजर समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वनरक्षक जयवीर ने थाना गोविंदनगर में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि नौ फरवरी को सुबह 10 बजे वह क्षेत्र में थे,तभी मसानी क्षेत्र स्थित मोक्षधाम पर खड़े नीम का पेड़ जड से काट दिया इसके अलावा कदम्ब,पीपल के पेड़ों की टहनियों को काटा गया है। सूचना पर पहुंच कर मामले की जानकारी की तो मामला सही पाया गया। बताया कि नीम के पेड़ की लकड़ी मौके से गायब मिली,जबकि उसकी ठूंठ गोलाई की गयी थी। इस मामले में मोक्ष धाम के मैनेजर मनोज शर्मा व चार अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मैनेजर समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें