Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFarrukhabad MP Mukesh Rajput Wins Plot in Govind Vihar Lottery

फर्रुखाबाद के सांसद की निकली लॉटरी, मिला प्लॉट

Mathura News - विप्रा गोविंद विहार आवासीय योजना में दूसरे दिन कईयों की लाटरी खुलीविप्रा गोविंद विहार आवासीय योजना में दूसरे दिन कईयों की लाटरी खुली मथुरा। मथुरा-वृंद

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 26 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
फर्रुखाबाद के सांसद की निकली लॉटरी, मिला प्लॉट

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय कॉलोनी के लकी ड्रॉ निकालने के दूसरे दिन फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत का भी एक प्लाट निकल आया। दूसरे दिन की लॉटरी प्रक्रिया में सेवानिवृत्त न्यायाधीश संजीव कुमार, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, तथा उप जिलाधिकारी प्रीति जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। डेम्पियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षाग्रह में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय कॉलोनी के लकी ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को प्रारंभ हुई। इस प्रक्रिया में फर्रूखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत को ब्रज में आवास बनाने का मौका मिला है। एवीडीए के सचिव अरविंद द्विवेदी ने बताया कि फर्रूखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने एफ 2 श्रेणी के 151 मीटर से 235 मीटर तक के प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इसी श्रेणी के प्लॉटों के लिए एमपी, एमएलए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे में आवेदन किया गया था। इसमें सांसद मुकेश राजपूत एक मात्र आवेदक थे। इनके अलावा सरकारी कर्मचारी कोटा में हेमलता गुप्ता, अनुसूचित जाति श्रेणी में प्रथम भूखण्ड गिरीश चन्द्रा, अन्य पिछड़ा वर्ग में संतोष कुमार दक्ष, सामान्य श्रेणी के वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में प्रथम भूखण्ड सुनीता शिवहरे, सामान्य श्रेणी में प्रथम भूखण्ड चन्द्रभान सिंह तथा एफ-3 कैटेगरी के कुल-10 भूखण्डों के के अन्तर्गत आरक्षित अनुसूचित जाति श्रेणी में प्रथम भूखण्ड नत्थीलाल, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रथम भूखण्ड चॉदनी वर्मा तथा सामान्य श्रेणी में प्रथम भूखण्ड अमरजीत कौर सहित 22 लोगों को लॉटरी के माध्यम से प्लाट मिले। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 330 मीटर वाली प्लॉट की श्रेणी में 10 प्लाटों की लॉटरी निकाली गई है। 32 प्लॉट की लॉटरी में 897 लोगों ने फार्म भरे थे।

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि अब गोविंद विहार आवासीय योजना के प्लॉटों की लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही फरह के रहीमपुर में बनने वाली आवासीय कॉलोनी के प्लॉटों की लॉटरी प्रक्रिया की जाएगी। इसके अलावा गोविंद विहार के कमर्शियल प्लाटों की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें