Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsElectricity Reform Meeting in Mathura Engineers Protest Against Privatization

बिजली कर्मचारियों का कैंट पर प्रदर्शन, नारेबाजी

Mathura News - राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा मथुरा ने विद्युत सुधार गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने किसानों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 24 Feb 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कर्मचारियों का कैंट पर प्रदर्शन, नारेबाजी

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा मथुरा द्वारा विद्युत सुधार गोष्ठी का आयोजन कामरेड धर्मेंद्र सभागार कैंट परिसर में किया गया। निजीकरण के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सभी से एकजुट रहने की अपील की। विद्युत विभाग के निजीकरण मुख्यतः पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का विरोध प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं द्वारा एकमत से निजीकरण के विरुद्घ निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। इंजी .राकेश यादव, इंजी. राहुल कुमार साहू, इंजी. अनूप गौर, इंजी. देवकरन द्वारा बताया गया कि निजीकरण होने के बाद होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजी. अजीत सिंह द्वारा बताया गया की निजीकरण के बाद उत्तर प्रदेश के गरीब किसान भाइयों को महंगी दरों पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी, जिस प्रकार महाराष्ट्र उड़ीसा गुजरात अन्य प्रदेशों में जहां पर निजीकरण पूर्व में किया जा चुका है। विद्युत महंगी दरों पर दी जा रही है। किसानों को नलकूप का मुफ्त मिलने वाला लाभ समाप्त कर दिया जाएगा। गोष्ठी में इंजी. सतेंद्र मौर्या, इंजी. अंकुर यादव, इंजी. अनूप गौर, इंजी. अशोक यादव, इंजी. महेश, इंजी. प्रतीक गुप्ता, इंजी, सतीश, इंजी. दानवीर, इंजी. पंकज कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे। संचालन संगठन सचिव इंजी. ध्रुव साहू द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें