District Magistrate Reviews Consolidation Work in Mathura Directs Timely Disposal of Objections चक आपत्तियों को ससमय निस्तारण करें : डीएम, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDistrict Magistrate Reviews Consolidation Work in Mathura Directs Timely Disposal of Objections

चक आपत्तियों को ससमय निस्तारण करें : डीएम

Mathura News - चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश मथुरा, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने चकबंदी

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 15 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
चक आपत्तियों को ससमय निस्तारण करें : डीएम

मथुरा, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, चकबंदी कर्ता तथा चकबंदी लेखपाल को चक आपत्तियों का ससमय निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी कार्यों की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाए। उन्होंने प्रारूप 01 से प्रारूप 09 तक पर एक-एक कर चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि चकबंदी के कार्यों में पूर्ण सहयोग करें, क्योंकि जो भी कार्य चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामों में कराए जा रहे हैं, वह शासन के निर्देशों के अनुसार आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए कराए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने प्रारूप 1 से 9 तक के अंतर्गत जैसे धारा-20 प्रारंभिक चकबंदी योजना का निर्माण व प्रशासन का स्तर, प्रारूप 6 के अंतर्गत धारा 23 चकबंदी योजना का पुनरीक्षण का स्तर, प्रारूप 7 के अंतर्गत धारा परिवर्तन का स्तर, प्रारूप 8 के अंतर्गत धारा 27 अंतिम अभिलेख की तैयारी का स्तर आदि प्रारूपों पर एक-एक कर चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी राजेश गुप्ता, सहायक चकबंदी अधिकारी देवेंद्र गौतम, चकबंदी कर्ता उग्रसेन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।