Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCrowd Surge at Banke Bihari Temple Leads to Devotee s Health Crisis

बिहारीजी मंदिर पर भीड़ में एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी

Mathura News - गेट संख्या दो के पास आ गये चक्कर उपचार के बाद मिली राहत वृंदावन, हिन्दुस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 29 Dec 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on
बिहारीजी मंदिर पर भीड़ में एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी

ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर पर भीड़ के दबाव में एक श्रद्धालु की तबीयत ख़राब हो गई। चक्कर आने से वह अचेत हो गया। डॉक्टरों द्वारा उपचार देने के बाद उसे राहत मिली। नये साल के मद्देनजर बांकेबिहारी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। शनिवार को वीकेंड का पहला दिन होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिये पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये विद्यापीठ चौराहा से पुलिस चौकी तक रेलिंग लगाई गई है, लेकिन मंदिर में प्रवेश करने, दर्शन करने और निकलने के दौरान श्रद्धालुओं को समस्या झेलनी पड़ी रही है। यहां भीड़ का दबाव महसूस हो रहा है। जिसके चलते आये दिन श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब होने की घटना सामने आ रही है। शनिवार को भी प्रवेश करते समय गेट संख्या दो के पास बिजनौर निवासी 32 वर्षीय नमन श्रीवास्तव पुत्र राजेश कुमार को चक्कर आ गये जिसके बाद वह अचेतावस्था की स्थिति में आ गया और फर्श पर बैठ गया। परिजनों द्वारा मदद मांगने पर मंदिर के निजी सुरक्षा गार्ड पहुंचे और मंदिर पर मौजूद डॉक्टरों को बुलाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद श्रद्धालु को राहत महसूस हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें