Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsChaos at Banke Bihari Temple Pilgrims Suffer Due to Poor Management

बिहारीजी मंदिर पर भीड़ के दबाव से महिला श्रद्धालु बेहोश

Mathura News - ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर पर अव्यवस्थाओं का खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर पा रहा है। व

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 20 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
बिहारीजी मंदिर पर भीड़ के दबाव से महिला श्रद्धालु बेहोश

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर अव्यवस्थाओं का खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर पा रहा है। वीकेंड पर श्रद्धालुओं को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। रविवार को फिर एक श्रद्धालु बेहोश हो गयी। रविवार को वीकेंड का दिन होने के चलते बिहारीजी मंदिर पर बेहिसाब श्रद्धालु उमड़ पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस और मंदिर के निजी सुरक्षा गार्डों के सर्दी में भी पसीने छूट गये। मंदिर में प्रवेश और निकास करते समय श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी, वहीं मंदिर के अंदर हालात बेकाबू रहे। मंदिर परिसर में हावी अव्यवस्था के कारण आगरा निवासी 23 वर्षीय सुरभि पत्नी गजेंद्र की तबीयत ख़राब हो गई। बताया गया कि मंदिर में प्रवेश करने के दौरान गेट संख्या दो के पास भीड़ के दबाव में महिला बेहोश हो गई। मंदिर पर मौजूद डॉक्टरों को दिखाया गया जिसके बाद महिला होश में आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें