बिहारीजी मंदिर पर बेहोश हुआ श्रद्धालु, उपचार के बाद मिली राहत
Mathura News - ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में अव्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को 30 वर्षीय अमित शर्मा वीकेंड पर दर्शन के लिए आये थे, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण वो...
ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में अव्यवस्थाएं हावी हैं। जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। आये दिन श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब होने के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को भी एक श्रद्धालु बेहोश हो गया। शामली, उत्तर प्रदेश निवासी 30 वर्षीय अमित शर्मा पुत्र राकेश शर्मा परिवारीजनों के साथ रविवार को बांके बिहारी महाराज के दर्शन करने आये थे। वीकेंड होने के कारण मंदिर के अंदर और प्रवेश द्वारों पर अत्यधिक भीड़ थी। जिसके चलते गेट नम्बर चार पर भीड़ के दबाव में अमित को घबराहट हुई और वो बेहोश हो गया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालु को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और डॉक्टरों को सूचना दी। मंदिर परिसर में मौजूद डॉक्टर पहुंचे, जिनके द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत सामान्य होने पर श्रद्धालु परिजनों के साथ गंतव्य को चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।