Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBasant Panchami Celebrations at Banke Bihari Temple Holi Festivities Begin with Gulal Offerings

बांकेबिहारी मंदिर में बरसा ग़ुलाल, रंगों के त्योहार का आगाज

Mathura News - धुलैंडी तक रोजाना गालों पर ग़ुलाल लगाकर दर्शन देंगे बिहारीजीबांकेबिहारी मंदिर में बरसा ग़ुलाल, रंगों के त्योहार का आगाजबांकेबिहारी मंदिर में बरसा ग़ुलाल,

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 4 Feb 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
बांकेबिहारी मंदिर में बरसा ग़ुलाल, रंगों के त्योहार का आगाज

बांकेबिहारी महाराज मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर बिहारीजी को ग़ुलाल का प्रसाद लगाकर भक्तों पर बरसाया गया। इसी के साथ मंदिरों की नगरी में 40 दिवसीय रंगों के त्योहार का आगाज हो गया। धुलैंडी तक ठाकुरजी अपने दोनों गालों पर ग़ुलाल लगवाकर भक्तों को दर्शन देंगे। सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के साथ होली खेलने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रंगार आरती के बाद ठाकुरजी को थाल में प्राकृतिक ग़ुलाल रखकर भोग लगाया गया और उसके बाद दोनों गालों पर ग़ुलाल लगाया। भोग लगाने के बाद प्रसाद रुपी ग़ुलाल को भक्तों पर बरसाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान रहा। रंग बिरंगे ग़ुलाल में रंगकर भक्तों ने खुद को धन्य माना। श्रद्धालु एक दूसरे पर भी ग़ुलाल फेंककर होली का आगाज करते नजर आये। मंदिर परिसर के अंदर और बाहर ग़ुलाल में रंगे श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के भजनों पर नृत्य कर आनंद उठाया। रंगभरनी एकादशी से रंगों की भी शुरुआत हो जाएगी। बसंत पंचमी पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिये वन वे व्यवस्था बनाई गई। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। वहीं शाह जी मंदिर में बसंती कमरा सजाया गया, जिसे देखने के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ी। रंग बिरंगी रौशनी में ठाकुर श्रीराधारमण महाराज ने दर्शन दिये। चार फरवरी को भी सायं पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक बसंती कमरा खुलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें