एसपी रेलवे ने जीआरपी थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
Mathura News - मथुरा में एसपी रेलवे आगरा ने जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण और अपराध नियंत्रण पर ध्यान दिया। साथ ही थाने की साफ-सफाई और रजिस्टरों के रखरखाव का भी निरीक्षण...

मथुरा। एसपी रेलवे आगरा मंडल ने गुरुवार को जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण और अपराध नियंत्रण पर बल दिया। साथ ही उन्होंने थाने की साफ सफाई, रजिस्टरों के रख रखाव आदि को भी देखा। एसपी रेलवे आगरा अभिषेक वर्मा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके लिए स्टेशन पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई थी। एसपी के थाने पहुंचने पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद एसपी रेलवे ने पुलिसकर्मियों का टर्नऑउट देखा। उनके साथ सीओ नजमुल हुसैन नकवी भी थे। एसपी रेलवे ने थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के साथ एसपी और सीओ ने थाना परिसर में बनी कर्मचारियों की बैरक, मैस सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी ने थाने के रिर्काड को देखा। उन्होंने इसके अलावा थाने के मालखाने और हवालात आदि को भी देखा। उन्होंने थाने में लंबित विवेचनाओं के बारे में भी विवेचना करने वाले अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और उन्हें शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। एसपी रेलवे ने थाना परिसर की साफ सफाई और कार्यालय के रजिस्टरों के रख रखाव को भी देखा। एक स्थान पर अधिक मोटरसाइकिलों को खड़ा देखकर उन्होंने थाने में पड़े इस तरह के माल के निस्तारण के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।