Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़man printed invitation cards for the birthday of goats and also invited villagers for feast

यूपी में बकरियों का मना जन्मदिन, युवक ने छपवाया निमंत्रण कार्ड, ग्रामीणों को दी दावत

हरदोई के एक गांव में एक पशुपालक ने अपनी दो बकरियों का शुक्रवार को धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस मौके पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। वहीं लोगों को कार्ड देकर आमंत्रित करने के बाद दावत देकर भोजन कराया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, हरदोई, संवाददाताSat, 15 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में बकरियों का मना जन्मदिन, युवक ने छपवाया निमंत्रण कार्ड, ग्रामीणों को दी दावत

यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हरदोई-सीतापुर हाईवे किनारे बसे जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा गांव में एक पशुपालक ने अपनी दो बकरियों का शुक्रवार को धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस मौके पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। वहीं लोगों को कार्ड देकर आमंत्रित करने के बाद दावत देकर भोजन कराया। यह मामला शनिवार को पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।

गौरा डांडा के रहने वाले पशुपालक लालाराम शर्मा के पास दो बकरियां हैं। इसमें उसने एक बकरी का नाम मोनिका तो दूसरी का नाम स्वीटी रखा है। बीते दिनों लालाराम के मन में बकरियों का जन्मदिन मनाने का ख्याल आया। गांव के कुछ साथियों से विचार-विमर्श किया। इसके बाद पशुपालक लालाराम ने टड़ियांवा में निमंत्रण कार्ड छपवाकर लोगों में वितरित कर जन्मदिन दावत में आने का निमंत्रण दिया। शुक्रवार को पशुपालक लालाराम ने दोनों बकरियों को नहलाकर कपड़े पहनाए। इसके बाद कुर्सी और मेज का इंतजाम किया। लालाराम ने बताया कि इसके बाद सभी लोगों ने इकट्ठा होकर धूमधाम से केक काटकर जन्मदिन मनाया। भोजन के रूप में दावत का लुत्फ उठाया। यह उत्सव इलाकाई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

ये भी पढ़ें:ट्रेन की छत पर जाकर लेट गया युवक, नीचे उतारने में छूटा पसीना
ये भी पढ़ें:बस्ती जिला पंचायत बैठक में जबरदस्त हंगामा, अधिकारी और सदस्यों में तीखी नोकझोंक

लालाराम की नहीं हुई शादी

लोगों के मुताबिक लालाराम के पास खेती भी अच्छी है। भाई भतीजे भी हैं लेकिन उसकी शादी नहीं हुई है। इससे वह पशुपालक का काम करता है। उसमें दावत करने को लेकर लोगों से सलाह ली। इसके बाद उसने एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों के साथ मिलकर दो बकरियों का जन्मदिन मनाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें