ब्लॉक इकाई ने की खंड शिक्षाधिकारी से मुलाकात
Mainpuri News - मैनपुरी। ब्लॉक सुल्तानगंज पर जयकरन सिंह राजपूत के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई ने नवागत खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश यादव का स्वागत कर मुलाकात की।

ब्लॉक सुल्तानगंज पर जयकरन सिंह राजपूत के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई ने नवागत खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश यादव का स्वागत कर मुलाकात की। संगठन के पदाधिकारियों ने बीईओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शैक्षिक व्यवस्था उच्च स्तर पर पहुंचेगी। ब्लॉक संयोजक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की पाठ्य पुस्तकें बिना किसी देरी के पहुचाएं। विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री रतनेश शाक्य, विनोद राजपूत, प्रवण कुमार, हर्ष चौहान, राजीव यादव, रणजीत सिंह, धीरज कुमार, योगेंद्र राजपूत, ओम नारायण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।