Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTraffic Jam Crisis in City Vegetable Market Due to Encroachment

प्रशासन जाम को कर रहा अनदेखा, राहगीर परेशान

Mainpuri News - करहल। नगर की सब्जी मंडी, चूना वाली गली, नत्थू सिंह चौराहा, सुभाष गेट, गुलाब बजरिया में लंबा जाम रोजाना लगने लगा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासन जाम को कर रहा अनदेखा, राहगीर परेशान

नगर की सब्जी मंडी, चूना वाली गली, नत्थू सिंह चौराहा, सुभाष गेट, गुलाब बजरिया में लंबा जाम रोजाना लगने लगा है। वहीं अतिक्रमण भी चरम पर है। प्रशासन के इस ओर कोई ध्यान न देने पर नगरवासी परेशान हो गए हैं। नगरवासियों की मांग है कि डीएम जल्द कोई बड़ी कार्रवाई करे। नगर के रामचंद्र, कोमल, किशन का कहना है कि अतिक्रमण के चलते प्रमुख मार्गों पर घंटों लंबा जाम लगने लगा है। इससे लोगों को पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार अपनी दुकान के आगे फुटपाथ को किराए पर उठा देते हैं। जिससे पैदल चलने वाले व वाहन चालक, दोनों ही रोड पर आ जाते हैं और लंबा जाम लग जाता है। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन व अधिकारियों शिकायत की गई लेकिन कोई समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। सुभाष गेट पर तैनात होमगार्ड मूकदर्शक बने जाम को देखते रहते हैं। मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस व स्कूली बच्चे भी जाम में जूझते रहते हैं। 10 मिनट के काम से आने वाला आम आदमी का कीमती समय घंटो जाम में फसकर बर्बाद हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें