Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsThugs Attack Registrar in Sadra Tehsil Police Register Case Against Two

रजिस्ट्रार कानूनगो पर दबंगों ने किया हमला, अभिलेख फाड़े

Mainpuri News - मैनपुरी। सदर तहसील में प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ दबंगों ने मारपीट की, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्रार कानूनगो पर दबंगों ने किया हमला, अभिलेख फाड़े

सदर तहसील में प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ दबंगों ने मारपीट की, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पहले कार्यालय में गाली गलौज की गई इसके बाद घर जाते समय उन्हें घेरकर हमला बोला गया। कार्यालय में आरोपियों ने ऑपरेटर के साथ भी गाली गलौज की। घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सदर तहसील में प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात मनोज कुमार ने शिकायत की कि 21 फरवरी की शाम 7 बजे वह बीआरसी कार्यालय में बैठकर सरकारी काम कर रहा था। तभी दो लोग आए और बीआरसी ऑपरेटर अभिषेक से गाली गलौज करने लगे। जब उसने उन्हें रोका तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज की और देख लेने की धमकी दी। आरोप लगाया कि रवि यादव पुत्र अव्वल सिंह निवासी रूपपुर भरतपुर, सौरभ यादव पुत्र औसान सिंह निवासी नगला अनिया उरथान करहल ने रात 8:30 बजे के करीब कार्यालय से घर जाते समय उसे घेर लिया और मारपीट कर सरकारी अभिलेख फाड़कर फेंक दिए। शोरगुल होने पर तहसील कर्मी आवेश तथा अन्य लोग आ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें