Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTerror Attack in Pahalgam Claims 28 Tourists Calls for Action Against Terrorism

आतंकी हमले के विरोध में किशनी रहा बंद

Mainpuri News - किशनी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 28 पर्यटकों की जान चली गई। देश सहित मैनपुरी जनपद में गम और गुस्से का माहौल है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के विरोध में किशनी रहा बंद

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 28 पर्यटकों की जान चली गई। देश सहित मैनपुरी जनपद में गम और गुस्से का माहौल है। लोग आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं। शनिवार को आतंकवाद के विरोध में नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। शनिवार की सुबह से ही किशनी के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बड़ी दुकानों से लेकर छोटी दुकानों के शटर बंद थे। दोपहर बाद व्यापारी नगर के संघ कार्यालय पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान, आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने नारे लगाए कि आतंक जब दिख गया पहलगाम में शैतान का, नक्शे पर से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का...। व्यापारी नेता सुधीर गुप्तजा ने कहा कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त कर पाक अधिकृत कश्मीर को जिहादी चंगुल से छुड़ाकर भारत में मिलाया जाए। नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि पहलगाम की घटना आतंकवादी हमला नहीं बल्कि देश की संप्रभुता व हिंदू समाज के समक्ष बड़ी चुनौती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें