आतंकी हमले के विरोध में किशनी रहा बंद
Mainpuri News - किशनी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 28 पर्यटकों की जान चली गई। देश सहित मैनपुरी जनपद में गम और गुस्से का माहौल है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 28 पर्यटकों की जान चली गई। देश सहित मैनपुरी जनपद में गम और गुस्से का माहौल है। लोग आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं। शनिवार को आतंकवाद के विरोध में नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। शनिवार की सुबह से ही किशनी के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बड़ी दुकानों से लेकर छोटी दुकानों के शटर बंद थे। दोपहर बाद व्यापारी नगर के संघ कार्यालय पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान, आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने नारे लगाए कि आतंक जब दिख गया पहलगाम में शैतान का, नक्शे पर से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का...। व्यापारी नेता सुधीर गुप्तजा ने कहा कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त कर पाक अधिकृत कश्मीर को जिहादी चंगुल से छुड़ाकर भारत में मिलाया जाए। नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि पहलगाम की घटना आतंकवादी हमला नहीं बल्कि देश की संप्रभुता व हिंदू समाज के समक्ष बड़ी चुनौती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।