Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTeenager Commits Suicide in Village Over Love Affair

किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Mainpuri News - बेवर। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर शाम किशोरी ने फांसी लगा ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर शाम किशोरी ने फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पाकर बेवर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है लेकिन प्रेम संबंधों में किशोरी ने फांसी लगाई है ऐसी बात सामने आयी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका है। मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करा दिया जाए। पिता ने जानकारी दी कि घटना के समय परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे। उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। तभी उसने कमरा अंदर से बंद करके फांसी लगा ली। थाना प्रभारी बेवर अनिल कुमार ने बताया कि पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। किशोरी की मौत की वजह क्या है इस संबंध में परिजनों ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। लेकिन परिवार के ही एक युवक से प्रेम संबंधों को लेकर कई दिनों से मामला चल रहा था। इस बात को लेकर पंचायत भी हुई। संभवत: इसी मामले को लेकर किशोरी ने फांसी लगाकर जान दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें