Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSchool Manager Defrauds Teacher of 1 8 Million Rupees for Permanent Position

नौकरी देने के नाम पर शिक्षिका से 18 लाख की ठगी

Mainpuri News - मैनपुरी। अस्थायी शिक्षिका से स्थायी नौकरी देने के नाम पर स्कूल प्रबंधक ने 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी देने के नाम पर शिक्षिका से 18 लाख की ठगी

अस्थायी शिक्षिका से स्थायी नौकरी देने के नाम पर स्कूल प्रबंधक ने 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। धोखाधड़ी में स्कूल के प्रबंधक के पुत्र तथा अन्य दो लोगों ने भी साथ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट से शिकायत की। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। सीजेएम कोर्ट में तहरीर देकर सोनम पत्नी स्व. ललितमोहन यादव निवासी यादव मार्केट कोतवाली मैनपुरी ने शिकायत की कि वह अपनी दो बेटियों का भरण पोषण सच्चिदानंद जूनियर हाईस्कूल खानपुर सौरिख कन्नौज में अस्थायी शिक्षिका के पद पर काम करके कर रही है। विद्यालय के तत्कालीन प्रबंधक जयवीर सिंह पुत्र वंशलाल ने उसे विद्यालय में स्थायी शिक्षिका के पद पर नियुक्त करने के लिए 18 लाख रुपये ले लिए। इस दौरान जयवीर सिंह के साथ उसका पुत्र समीर, अतुल पुत्र संतोष निवासी धीरपुर मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद, दीपक पुत्र रामौतार निवासी बगिया थाना बेवर भी मौजूद थे। इसके बाद उसने 6 अगस्त 2021 को उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें