Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPrayagraj Kumbh Mela Inmates to Bathe with Ganga Water Amidst Huge Crowds

836 बंदी जेल में महाकुंभ के जल से करेंगे स्नान

Mainpuri News - मैनपुरी। इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की धूम है। मैनपुरी से हजारों लोग महाकुंभ जाकर स्नान करके आए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 20 Feb 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
836 बंदी जेल में महाकुंभ के जल से करेंगे स्नान

इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की धूम है। मैनपुरी से हजारों लोग महाकुंभ जाकर स्नान करके आए हैं। हजारों लोग महाकुंभ जाकर स्नान करना चाहते हैं। लेकिन भीड़ का दबाव देखकर और सुनकर लोग जा नहीं पा रहे हैं। सरकार ने जेल में बंद बंदियों को गंगाजल से स्नान कराने का फैसला किया है। इसी के तहत महाकुंभ से गंगाजल का कलश मैनपुरी जिला कारागार में भेज दिया है। आज 21 फरवरी को जेल के बंदी भी महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से स्नान करेंगे। जेल प्रशासन ने इसके लिए देर शाम तक स्नान की तैयारियां की। गंगाजल से स्नान कराने के लिए प्रयागराज से जेल प्रशासन को एक कलश में गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। गंगाजल से भरा ये कलश गुरुवार को मैनपुरी जेल पहुंचा दिया गया। जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी ने इस कलश को सुरक्षित स्थापित करवा दिया है। जेल में बंद 836 बंदियों को आज सुबह 8 बजे से इसी कलश में भरे गंगाजल से स्नान करवाया जाएगा। जेल की 12 बैरकों में 24 हौदियां बनाई गई हैं। इनमें पानी भरा जाएगा और कलश में लाया गया गंगाजल छोड़ा जाएगा। इस दौरान गंगामैया के जयकारे भी लगाए जाएंगे। जेल अधीक्षिका ने बताया कि गंगा स्नान करने सभी लोग नहीं जा पाए हैं। जेल के बंदियों को ये मौका तो बिल्कुल नहीं मिल पाता लेकिन सरकार ने बंदियों के लिए भी गंगा स्नान की व्यवस्था जेल के अंदर ही कर दी। जबसे बंदियों ने महाकुंभ के जल से स्नान कराने की बात सुनी है तब से सभी बंदी बेहद खुश हैं। 836 में से 57 महिला बंदी भी हैं। उनके लिए भी अलग से गंगाजल से स्नान की व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें