Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Arrests Leader of Aligarh s Hapur Gang Involved in Multiple Thefts

अंतर्राज्यीय हापुड़ा भातू गैंग का सरगना गिरफ्तार

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर में अलीगढ़ का हापुड़ा और भातू गैंग लूट चोरी और छिनेती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
अंतर्राज्यीय हापुड़ा भातू गैंग का सरगना गिरफ्तार

शहर में अलीगढ़ का हापुड़ा और भातू गैंग लूट चोरी और छिनेती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। शनिवार को पुलिस ने इस गैंग के सरगाना को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से दो लाख रुपये की नकदी, बाइक, मोबाइल आदि बरामद किए गए। इसी गैंग ने पांच दिन पूर्व शहर पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से 5 लाख रुपये लूटे थे। इसके अलावा मैनपुरी-इटावा की तीन अन्य घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। इन घटनाओं में शामिल गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। शनिवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस लाइन के सभागार में अंतरराज्यीय गैंग के सरगना रामबाबू पुत्र दौजीराम निवासी अकराबाद जनपद अलीगढ़ की गिरफ्तारी की जानकारी दी। इसके कब्जे से ठेकेदार से लूटे गए 5 लाख रुपये में से 2 लाख की नकदी बरामद की गई। ठेकेदार से लूट की घटना को इस गैंग के सदस्य दीपेंद्र उर्फ चिंकी उर्फ रोहित पुत्र जालिम सिंह निवासी कल्याणपुर कानपुर, हाल निवासी मेरठ तथा सागर पुत्र चंचल निवासी अकराबाग अलीगढ़ ने अंजाम दिया था। इसके अलावा इस गैंग ने 23 मई 2022 को इटावा के रामगंज निवासी राजीव पालीवाल पुत्र पूरनचंद्र से 4 लाख 25 हजार रुपये लूटे थे। इसी गैंग ने 14 सितंबर 2021 को मैनपुरी के सेंट्रल बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे कृष्ण मुरारी पुत्र इतवारी लाल निवासी गाड़ीवान से 9 लाख रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें