Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Arrest Two Goat Smugglers with 20 000 Reward Each in Rajasthan

20-20 हजार के ईनामी गो तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

Mainpuri News - मैनपुरी। एलाऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20-20 हजार रुपये के दो ईनामी गो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
20-20 हजार के ईनामी गो तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

एलाऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20-20 हजार रुपये के दो इनामी गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों की गिरफ्तारी एसओजी टीम के सहयोग से की गई। इनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी हो गए थे। थाने लाकर पूछताछ की गई और इन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी मैनपुरी से पशुओं की तस्करी करते थे और प्रदेश से बाहर विभिन्न राज्यों में ले जाकर बेचते थे। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने सीओ कार्यालय में इस मामले में जानकारी दी। बताया कि रवगी उर्फ रगवीर पुत्र सौरभ बंजारा तथा सौरभ बंजारा पुत्र मानसिंह निवासीगण पटेल नगर थाना प्रताप नगर जनपद भीलवाड़ा राजस्थान के खिलाफ एलाऊ थाने में पशु क्रूरता अधिनियम और तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज था। इनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट गई थी। छह सितंबर 2024 को कोर्ट ने इनकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। 26 दिसंबर को गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की कार्रवाई के आदेश भी हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसपी ने 20-20 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया। एलाऊ थाना प्रभारी सविता सेंगर ने मुखबिर की सूचना पर पुडरी के निकट से घेराबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस भी बरामद किए गए। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें