कृत्रिम उपकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
Mainpuri News - मैनपुरी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रंजन शुक्ला ने अवगत कराया है कि जिन दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग की जरूरत है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रंजन शुक्ला ने अवगत कराया है कि जिन दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग की जरूरत है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्टकेन आदि उपकरण दिए जाएंगे। दिव्यांगजन ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, आधार कार्ड एवं दिव्यांगता दर्शाती हुई फोटो के साथ विभागीय वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें तथा 15 दिन के अंदर विकास भवन स्थित कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर दें। बीते 3 वर्षों में यदि किसी दिव्यांग ने सहायक उपकरण प्राप्त किया है वे दिव्यांग लाभ नहीं ले पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।