लापरवाही पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की सेवाएं समाप्त
Mainpuri News - मैनपुरी। जिला पोषण समिति की बैठक में पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों का वजन फीड न करने पर सीडीपीओ सुल्तानगंज के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार की सेवाएं समाप

जिला पोषण समिति की बैठक में पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों का वजन फीड न करने पर सीडीपीओ सुल्तानगंज के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश डीएम अंजनी कुमार सिंह ने दिए। उन्होंने बीडीओ, सीडीपीओ, डीपीओ से कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लॉजिस्टिक, टेस्ट किट, गर्भवती महिलाओं, बच्चों की वजन मशीन, तखत, पर्दा, बच्चों की कुर्सी आदि उपलब्ध रहें। जिन बच्चों का टीकाकरण किया जाना है, उन्हें बुलाकर टीके लगाए जाएं ताकि उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए प्रतिरक्षित किया जा सके। डीएम ने पोषण समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि सैम-मैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में प्रतिमाह नियमित रूप से भर्ती कराएं। समीक्षा में पाया कि 1420 सैम, 5190 मैम बच्चे जिले में चिह्नित हैं, जिसमें सर्वाधिक 231 सैम बच्चे किशनी में, 206 बच्चे घिरोर में, 196 बच्चे सुल्तानगंज में, 188 बच्चे मैनपुरी शहर में एवं 142 बेवर में तथा 843 मैम बच्चे ब्लॉक बेवर में, 798 बच्चे मैनपुरी देहात में, 657 बच्चे सुल्तानगंज में, 543 बच्चे घिरोर में हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सीडीपीओ किशनी, बेवर द्वारा नियमित रूप से बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती नहीं कराया जा रहा है। माह मार्च में किशनी, बेवर एवं माह फरवरी में भी किशनी, बेवर से एक भी सैम बच्चा एनआरसी में भर्ती नहीं कराया गया है। नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि प्रतिमाह अपने-अपने विकास खंड से कम से कम 2-2 चिह्नित सैम बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर एनआरसी में भर्ती कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।