कल होगी नवोदय कांड में नार्को टेस्ट से जुड़ी सुनवाई
Mainpuri News - मैनपुरी। नवोदय कांड की कल सुनवाई होगी। इस मामले में जांच कर रही एसआईटी ने आठ संदिग्धों के नार्को टेस्ट करवाने की अनुमति मांगी है।

नवोदय कांड की कल सुनवाई होगी। इस मामले में जांच कर रही एसआईटी ने आठ संदिग्धों के नार्को टेस्ट करवाने की अनुमति मांगी है। अनुमति के संबंध में प्रार्थना पत्र दाखिल होने के बाद कोर्ट ने सभी आठ संदिग्धों को नोटिस जारी किए हैं। नवोदय कांड में कक्षा 9 की छात्रा की मौत की जांच चल रही है। शासन के निर्देश पर पिछले साढ़े पांच साल से इस मामले की जांच चल रही है लेकिन इस बात का अब तक पता नहीं लग पाया है कि आखिर छात्रा की मौत कैसे हुई, उसकी हत्या की गई या फिर उसने आत्महत्या की? अगर आत्महत्या की तो उसकी वजह क्या है और हत्या की गई तो हत्यारा कौन है? एसआईटी 2.0 ने नवोदय कांड की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरू की है। इससे पहले एसआईटी 1.0 ने शासन के निर्देश पर जांच की थी लेकिन एसआईटी 1.0 इस मामले में जांच पूरी नहीं कर पाई। 16 सितंबर 2019 को नवोदय में कक्षा 9 की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इस घटना में मृतका के पिता की तहरीर पर भोगांव कोतवाली में दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में एसआईटी जांच में दोषी मिली नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य को सस्पेंड किया गया। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। मामले में तत्कालीन डीएम, एसपी भी हटाए गए। एएसपी और तत्कालीन सीओ को सस्पेंड किया गया। इस मामले में एसआईटी अब तक पांच हजार से अधिक फोन कॉल का सत्यापन कर चुकी है। इस मामले की विवेचना करने वाले तत्कालीन एसओ पहुप सिंह कोर्ट में गवाही देने नहीं आए इसलिए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।