Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMadhya Pradesh Faces Cancer Crisis Urgent Call for Treatment and Awareness

बोले मैनपुरी: उजड़ रहे परिवार, जिले में कैंसर की यूनिट बनवाओ सरकार

Mainpuri News - मैनपुरी। लाइलाज कैंसर से मैनपुरी को छुटकारा कैसे मिलेगा? अब घर-घर यह बात चर्चा का विषय बन चुकी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
बोले मैनपुरी: उजड़ रहे परिवार, जिले में कैंसर की यूनिट बनवाओ सरकार

लाइलाज कैंसर से मैनपुरी को छुटकारा कैसे मिलेगा? अब घर-घर यह बात चर्चा का विषय बन चुकी है। हर दूसरे तीसरे दिन कैंसर से एक मरीज की जान जा रही है। कैंसर की वजह क्या है। यहां के लोग आज तक इसको जान नहीं पाए हैं। डॉक्टर कहते हैं कि तंबाकू-शराब के सेवन से कैंसर फैलता है, लेकिन जो लोग इनका सेवन नहीं करते और उन्हें भी कैंसर हो रहा है। महिलाओं में स्तन कैंसर तेजी से फैल रहा है। पुरुषों में मुख कैंसर बड़ी समस्या है। जब भी शिविर लगते हैं तो 10 से 15 नए मरीज सामने आ जाते हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में लोगों ने जिले में एक कैंसर यूनिट शुरू करने की मांग उठाई। कहा कि सरकार मैनपुरी के लोगों को कैंसर से छुटकारा दिलाए।

कैंसर शब्द का नाम सुनते ही लोगों की जेहन में एक खतरनाक बीमारी सामने आ जाती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे मरीज की जान तो खतरे में आ ही जाती है बल्कि उसके परिवार के सामने भी मरीज का उपचार कराने का बड़ा संकट खड़ा हो जाता है। गरीब और मध्यम वर्ग के सामने कैंसर का महंगा इलाज आज भी बहुत बड़ी समस्या है। कैंसर का उपचार कराने में मरीज और उसके परिवार के लोग कर्ज में डूब जाते हैं लेकिन फिर भी जान नहीं बचा पाते। ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि मैनपुरी जैसे छोटे शहर में कैंसर फैलने की मूल वजह क्या है।

डॉक्टर कहते हैं कि बीडी, सिगरेट, शराब का इस्तेमाल या फिर तंबाकू का सेवन कैंसर की मुख्य वजह है लेकिन यहां इन वस्तुओं का इस्तेमाल न करने वाले भी कैंसर का शिकार हुए हैं। मैनपुरी निवासी रमेश, दिलीप, बलबीर, श्याम किशोर, नंदकिशोर, सोनू, गिरेंद्र शाक्य ने कहा कि इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। सबसे बड़ी बात यहां के पानी की जांच हो जाए और इसके अलावा उन खाद्य पदार्थ की पड़ताल भी हो जाए। जिनकी वजह से कैंसर फैल रहा है।

मैनपुरी में हर रोज महीने दो से चार लोगों की कैंसर से जान जा रही है। लगभग 100 से अधिक लोग कैंसर से पीड़ित चल रहे हैं। कैंसर से जब किसी की मौत होती है तो पूरा परिवार और पूरा समाज और गांव चिंता में डूब जाता है। सरकार इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रही है। मैनपुरी के जिला अस्पताल में जो कैंसर यूनिट है उसे शुरू करने की तत्काल आवश्यकता है। ताकि यहां के लोग समय रहते जांच करा लें और उपचार की व्यवस्था भी हो जाए। सस्ती दवाई उपलब्ध कराकर कैंसर की मरीजों को सरकार बड़ी राहत दे सकती है।

बोले लोग

स्थानीय सांसद और विधायक कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद के लिए आगे आए। सभी मिलकर सरकार के सामने मैनपुरी की कैंसर यूनिट शुरू करने का प्रस्ताव रखें। निश्चित रूप से नेताओं की इस पहल का लाभ होगा।

-संत कुमार

कैंसर का मरीज पूरे परिवार के लिए बड़ी चिंता का विषय बन जाता है। मैनपुरी में आज भी 100 से अधिक लोग कैंसर से पीड़ित चल रहे हैं। हर महीने मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। चिंताजनक बात यह है कि सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।

-रमेश चंद्र

जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट के लिए सरकार की ओर से स्टाफ की तैनाती कर दी जाए। यहां जांच की व्यवस्था हो जाए और दवाइयां सस्ती दर पर उपलब्ध करा दी जाए तो कैंसर पीड़ित मरीजों को राहत होगी। पहल तो करनी ही होगी।

-सतेंद्र सिंह

जनपद के कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां कैंसर बहुत अधिक चिंताजनक स्थिति में है। ललूपुर गांव में आज भी 10 से 12 लोग कैंसर से पीड़ित हैं। अब कैंसर की असली वजह तंबाकू का सेवन है या कोई और। यह आज तक पता नहीं है।

-श्रीकृष्ण

जिस तरह सरकार ने टीवी मुक्त भारत का संकल्प लिया है उसी तरह सरकार कैंसर मुक्त भारत का संकल्प भी ले ले तो लोगों को बड़ी राहत होगी। क्योंकि कैंसर की बीमारी मैनपुरी में टीवी की तरह ही तेजी से बढ़ रही है।

-आनंद कुमार

कैंसर पीड़ित मरीजों के उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था सरकार की ओर से करनी चाहिए। कैंसर परिवार में किसी एक व्यक्ति को होता है तो पूरा परिवार तबाह हो जाता है। पूरा परिवार उपचार कराने में कर्ज में डूब जाता है।

-नेमा देवी

जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट शुरू करने के लिए सरकार को बहुत ज्यादा प्रयास नहीं करने हैं। सिर्फ जिस कंपनी ने जो मशीन यहां उपलब्ध कराई हैं उसका नए सिरे से मेंटेनेंस हो जाए तो यह यूनिट शुरू हो सकती है।

-जय कुमार

मैनपुरी में पानी की जांच की तत्काल आवश्यकता है। क्योंकि यहां जो लोग कैंसर पीड़ित हैं उनमें से कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो तंबाकू का सेवन नहीं करते। कैंसर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पानी की जांच हो जाएगी तो कारण भी पता चल जाएगा।

-प्रदीप कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें