इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं यूपी टॉपर प्रखर और काव्या
Mainpuri News - कुसमरा। हाईस्कूल टॉप-10 की सूची में दसवें स्थान पर रहे छात्र प्रखर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

हाईस्कूल टॉप-10 की सूची में दसवें स्थान पर रहे छात्र प्रखर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनके पिता किसान हैं और प्राइवेट शिक्षक भी हैं। उनका कहना है कि मन लगाकर चार से पांच घंटे की पढ़ाई दसवीं की परीक्षा में बहुत अच्छे अंक दिलवा सकती है। उन्हें अंग्रेजी और गणित दोनों ही विषय बहुत पसंद है। दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी में 99 और गणित में भी 99 अंक आए तो उन्हें बहुत खुशी हुई। प्रखर का यह भी कहना है कि दसवीं की परीक्षा देने से पहले परीक्षार्थियों को सारा फोकस अपने विषयों पर कर देना चाहिए। सोशल मीडिया पर यदि अकाउंट है तो उसे कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए। तभी सफलता मिलेगी। हालांकि पढ़ाई का सफर उनका अभी लंबा है। लेकिन वह चाहते हैं कि वह इंजीनियर बनें। इसके लिए वह पूरी कोशिश करेंगे। उनके माता-पिता उनकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। उनकी मां रामसखी को जब यह पता चला कि उनका बेटा टॉप-10 की यूपी की सूची में आया है तो वह बेहद खुश हो गईं और उनकी आंखें नम हो गई। मां चाहती हैं कि उनका बेटा बहुत तरक्की करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।