Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFire Destroys Wheat Stubble in Arain Village Farmers Suffer Heavy Losses

अरैन में सौ बीघा नरई जली, हजारों का नुकसान

Mainpuri News - एलाऊ। क्षेत्र के ग्राम अरैन में कंबाइन मशीन से गेहूं कटने के बाद खेत में पड़ी गेहूं के आल (नरई) में आग लग गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
अरैन में सौ बीघा नरई जली, हजारों का नुकसान

क्षेत्र के ग्राम अरैन में कंबाइन मशीन से गेहूं कटने के बाद खेत में पड़ी गेहूं के आल (नरई) में आग लग गई। खेतों से आग की लपटें उठी तो किसान दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचना दी गई। फायर कर्मियों की मदद से जब तक आग बुझाई गई तब तक लगभग सौ बीघा नरई जलकर राख हो गई। जिससे किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्राम अरैन में किसानों ने कंबाइन मशीन से गेहूं कटवा दिए थे। भूसा बनने के लिए गेहूं का आल (नरई) खेत में पड़ी थी। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे के लगभग एक किसान पास में ही अपने खेत का घास-फूस जला रहा था। तभी आग गेहूं कटे खेतों में फैल गई। आग की जानकारी पाकर किसान पहुंच गए। जागीर चौकी प्रभारी योगेश कुमार, फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। ग्रामवासी जगदीश, रमेशचंद्र, इंद्रपाल, रमन, बीपी सिंह, उमेशचंद्र, आदेश, मुकेश, विनोद सहित दो दर्जन से अधिक किसानों का भूसा बनने के लिए पड़ा गेहूं का आल जल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें