Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Protest Rakesh Tikait Criticizes Government s Attitude Towards Farmers

उद्योगपतियों का कर्जा माफ हुआ परंतु किसानों का नहीं : टिकैत

Mainpuri News - किशनी/कुसमरा। क्षेत्र के ग्राम रामनगर में भाकियू टिकैत के बैनर तले किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 10 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
उद्योगपतियों का कर्जा माफ हुआ परंतु किसानों का नहीं : टिकैत

क्षेत्र के ग्राम रामनगर में भाकियू टिकैत के बैनर तले किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार के रवैये को किसानों के खिलाफ बताया। कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी नहीं है। देशभर में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। किसान आंदोलन में एमएसपी गारंटी कानून बनाने का प्रस्ताव सरकार को दिया था परंतु आज तक यह कानून नहीं बना। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करने की बात सरकार ने कही थी परंतु किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो रहा है परंतु किसान की ओर सरकार ध्यान ही नहीं देती। सरकार जो भूमि अधिग्रहण कर रही है वह वर्ष 2013 के सर्किल रेट के आधार पर किया जा रहा है। किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। यूपी अध्यक्ष राज्यपाल शर्मा ने कहा कि किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने का प्रयास सरकार कर रही है। जिले के किसानों की समस्याएं यदि एक माह में निस्तारित नहीं हुई तो विशाल किसान पंचायत का आयोजन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा। तहसीलदार किशनी घासीराम को दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें