स्टे आदेश के बाद भी किया भूमि का बैनामा
Mainpuri News - भोगांव। बंटवारे के मुकदमे में एसडीएम द्वारा स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद विवादित भूमि का बैनामा रजिस्ट्री विभाग द्वारा निबंधित कर दिया गया है।

बंटवारे के मुकदमे में एसडीएम द्वारा स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद विवादित भूमि का बैनामा रजिस्ट्री विभाग द्वारा निबंधित कर दिया गया है। पीड़ित ने डीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। ग्राम सहारा निवासी मुकेश भदौरिया व बृजकिशोर भदौरिया ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका बंटवारे का एक मुकदमा एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय द्वारा विवादित भूमि का बैनामा करने उसके स्वरूप को परिवर्तित करने व दोनों पक्षों को यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया था। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि स्टे होने के बाद भी जतिन व हितेंद्र ने विवादित भूमि का बैनामा रजिस्ट्री कर दिया है। जबकि रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्टे आदेश की उसने स्वयं दी थी। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।