Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsChhapatti Mohalla s Struggles Lack of Basic Amenities and Municipal Neglect

बोले मैनपुरी: छपट्टी का अंधेरा कब होगा दूर कब बुझेगी लोगों की प्यास

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के बीच में बसे छपट्टी मोहल्ले की कहानी लगातार चर्चा में रहती है। इस इलाके में लोग शहर का हिस्सा तो है, मगर यहां शहर जैसी सुख सुविधाएं न क

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
बोले मैनपुरी: छपट्टी का अंधेरा कब होगा दूर कब बुझेगी लोगों की प्यास

शहर के बीच में बसे छपट्टी मोहल्ले की कहानी लगातार चर्चा में रहती है। इस इलाके में लोग शहर का हिस्सा तो है, मगर यहां शहर जैसी सुख सुविधाएं न के बराबर हैं। यही वजह है कि अब यहां के लोग अपने आप को गांव का निवासी मानने लगे है। नगर पालिका प्रशासन की जब भी बोर्ड की बैठक होती है इस इलाके के विकास की कहानी बनती है, प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं। मगर यहां के हालात बदलने के लिए यह प्रस्ताव धरातल पर नहीं उतरते।

यही वजह है कि यहां के शहरी हिस्से में बदहाल गलियां, पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था भी न के बराबर है। यहां जो सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात चली थी वह भी दफ़न हो चुकी है। हिन्दुस्तान के बोले संवाद के दौरान यहां के लोगों ने साफ कहा कि नगर पालिका प्रशासन इस इलाके के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। यही वजह है कि यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित है।

शहर का छपट्टी इलाका विकास कार्यों का लंबे समय से इंतजार कर रहा है। इस इलाके में सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए यहां के लोगों ने कई बार प्रार्थना पत्र दिए। नेताओं, पालिका प्रशासन के अधिकारियों से कहा गया। लेकिन इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है। स्वच्छता का आलम यह है कि यहां बरसात हो या गर्मी या फिर सर्दी। हर समय मुख्य नाला और नालियां गंदगी से भरी रहती है। जलभराव रहता है। जल निकासी का अपेक्षित इंतजाम न होने से लोग परेशानियों का सामना करते रहते हैं।

पालिका प्रशासन ने यहां स्वच्छता बनाए रखने के लिए कूड़ेदान भी नहीं रखवाए। जबकि बजट में लाखों रुपये कूड़ेदान खरीदने के नाम पर खर्च होते हैं। यहां के निवासी हरिओम, राघवेंद्र, सुरेश, महेश, अखिलेश का कहना है कि बरसात के दिनों में यहां जलभराव की समस्या अपेक्षित जल निकासी के इंतजाम न होने के चलते रहती है। इसके अलावा यहां गर्मी के दिनों में पीने के पानी की बड़ी समस्या रहती है। पालिका की सप्लाई लोगों तक पूरी तरह नहीं पहुंच पा रही। जो हैंडपंप लगाए गए वह पानी देना छोड़ चुके हैं।

कुछ हैंडपंप ऐसे भी हैं जहां लोगों ने सबमर्सिबल डालकर उन पर कब्जा कर लिया है। पीएम आवास योजना का लाभ भी इस इलाके को नहीं मिला। सबसे बड़ी समस्या रात के समय अंधेरा दूर करने की है। यहां प्रकाश व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं है। स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है। यहां के लोगों का कहना है कि कम से कम एक गली में एक स्ट्रीट लाइट तो लगा दी जाए। ताकि रात के समय यहां आवागमन करने वाले लोगों को अंधेरे का सामना न करना पड़े।

बोले लोग

नगरपालिका के वार्ड 19 छपट्टी की कुल आबादी 14 हजार से अधिक है। 6800 मतदाताओं ने विकास कराने के नाम पर सभासद को चुना था। पालिका व सरकार की ओर से ध्यान न देने पर वार्ड के हालात बदहाल है।

-अमित गुप्ता, सभासद

एक भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। वार्ड में अधिकांश गरीब परिवार जीवन यापन कर रहे हैं, जो शौचालय बनवाने में असमर्थ है। सार्वजनिक शौचालय को प्राथमिकता पर रख निर्माण कराया जाए।

-सूरज राठौर

छपट्टी में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हो चुके हैं। नियमित सफाई न होने से हर वर्ष बरसात के मौसम में मुख्य नाला व नालियों में जलभराव हो जाता है। जिससे लोगों को मजबूरन जूझना पड़ता है।

-जमाल खां

पीएम आवास योजना का लाभ पात्रों को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है। अपात्र लोगों के आवेदन के चलते कई पात्र लोग योजना से वंचित रह रहे हैं। जांच कराकर पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।

-उपेंद्र राठौर

छपट्टी वार्ड के साथ सरकार व पालिका प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रही है। विकास के लिए कोई नई योजना नहीं बनाई जा रही है। चुनाव के समय वादे तो खूब हुए लेकिन काम किसी पर नहीं किया गया।

-मालती देवी

वार्ड के अंदर आंबेडकर पार्क बना है मगर पार्क की देखरेख के लिए किसी की तैनाती नहीं है। जिसके चलते पार्क में हरियाली समाप्त हो चुकी है। पार्क को सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए कर्मियों की तैनाती की जाए।

-रामराज दिवाकर

छपट्टी मोहल्ला में बुजुर्गों के टहलने व बच्चों के खेलकूद के लिए एक भी पार्क नहीं है। जिसकी मांग वर्षों से की जा रही है। वार्ड में सुविधाओं से सुसज्जित पार्क की स्थापना कराई जाए।

-परवीन

छपट्टी में जो पाइपलाइन डाली गई है, वह काफी जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। शिकायत पर मरम्मत तो हो गई लेकिन कई जगह पानी रिसता रहता है। क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलवाया जाए।

-किरन देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें