Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBSF Soldier Complains of Illegal Land Encroachment IG Seeks Action

बीएसएफ मुख्यालय से आया अवैध कब्जे का शिकायती पत्र

Mainpuri News - भोगांव। बीएसएफ में तैनात आरक्षी ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत बीएसएफ के महानिरीक्षक मुख्यालय को दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 15 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएफ मुख्यालय से आया अवैध कब्जे का शिकायती पत्र

बीएसएफ में तैनात आरक्षी ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत बीएसएफ के महानिरीक्षक मुख्यालय को दी है। महानिरीक्षक ने मामले में डीएम से जवान की समस्या का हल कराने को कहा है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम व एसएचओ बेवर को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसएफ जवान भूपेंद्र पुत्र जहार सिंह नगला बरी उर्फ निवासी नगला टाकन की ग्राम मल्लामई में स्थित भूमि गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करने कर लिया है। महानिरीक्षक मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल विशेष सक्रिय रिसाली बिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा डीएम को पत्र भेजा गया। कहा कि जवान भूपेंद्र सिंह अवैध कब्जे को लेकर मानसिक रूप से दुखी है और ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का सही पालन नहीं कर पा रहा है। डीएम से जवान की अवैध कब्जे संबंधी समस्या को दूर कराए जाने को कहा है। डीएम ने मामले के गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संध्या शर्मा एवं थाना प्रभारी बेवर को समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एसडीएम ने भी तहसीलदार को क्षेत्रीय लेखपाल की टीम ले जाकर तत्काल कार्रवाई किए जाने की कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें