Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAuthorization for Land Registration in Jasarajpur for Buddhist Circuit Development

दो-तीन दिन में हो जाएंगे बौद्ध सर्किट के लिए बैनामे

Mainpuri News - भोगांव। जसराजपुर में बौद्ध सर्किट के लिए अधिकृत की गई भूमि के बैनामे के लिए पर्यटन एवं विकास अधिकारी ने सरकार को पत्र भेजकर एक साथ बैनामे कराए जाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 25 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
दो-तीन दिन में हो जाएंगे बौद्ध सर्किट के लिए बैनामे

जसराजपुर में बौद्ध सर्किट के लिए अधिकृत की गई भूमि के बैनामे के लिए पर्यटन एवं विकास अधिकारी ने सरकार को पत्र भेजकर एक साथ बैनामे कराए जाने के लिए लिखा है। अनुमति प्रदान होते ही जमीन के बैनामे महज दो या तीन दिन में पंजीकृत करा दिए जाएंगे। एसडीएम संध्या शर्मा ने बताया कि अधिग्रहण की गई भूमि का पैसा प्राप्त हो चुका है l सभी बैनामे तीन दिन के अंदर रजिस्ट्री कराकर तेजी से कार्य शुरू करा दिया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा जसराजपुर एवं संकिसा को ऐतिहासिक पर्यटन के रूप में स्वीकृति दिए जाने के बाद बौद्ध सर्किट बनाए जाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जसराजपुर एवं संकिसा में जहां काली नदी के दोनों किनारों पर आकर्षक घाट बनाए जाएंगे वहीं जसराजपुर में बौद्ध सर्किट बनेगा। इसके लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। चौतरफा विकास के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई है उन जमीनों में से केवल एक किसान की भूमि का बैनामा हो पाया है। शेष किसानों की जमीनों की रजिस्ट्री अतिशीघ्र कराए जाने के लिए पर्यटन एवं जिला विकास अधिकारी शक्ति सिंह ने सरकार को पत्र लिखकर जमीनों के बैनामे कराए जाने की अनुमति मांगी है। जैसे ही अनुमति प्रदान हो जाएगी वैसे ही बैनामे को तहसीलदार गौरव कुमार के नेतृत्व में बैनामा रजिस्ट्री का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें