Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAtewa Pension Save Platform Organizes Training and Reorganization Program for Pension Restoration

पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मई तक चलेगा आंदोलन

Mainpuri News - मैनपुरी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में रविवार को स्काउट भवन में कैडर प्रशिक्षण, ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मई तक चलेगा आंदोलन

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में रविवार को स्काउट भवन में कैडर प्रशिक्षण, ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सदस्यता एवं सहयोग में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सक्रिय साथियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में अटेवा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए जारी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 25 फरवरी से 10 मार्च तक प्रधानमंत्री के नाम सांसद को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। 15 से 31 मार्च तक कॉलेजों, कार्यालय में एनपीएस एवं यूपीएस के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए उन्हें आंदोलन में भाग लेने को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही एक अप्रैल को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा। एक मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में जिला कैडर प्रभारी विनय कुमार, प्रवेंद्र यादव, शिवमंगल सिंह, डा. विपिन कुमार, आराध्य पांडे, करन सिंह ने भी विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें