Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAllegations of Corruption in MGNREGA Police Inspector s Son Accused of Fraudulent Payments

दरोगा के बेटे पर मनरेगा मजदूरी लेने के लगाए आरोप

Mainpuri News - मैनपुरी। बेवर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़िया छिनकौरा में मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा के बेटे पर मनरेगा मजदूरी लेने के लगाए आरोप

बेवर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़िया छिनकौरा में मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। दरोगा के पुत्र ने मनरेगा से 67526 रुपये मजदूरी के रूप में प्राप्त कर लिए ये आरोप शिकायत में लगाया गया है, जबकि लाभार्थी दरोगा का इकलौता पुत्र है। इस मामले में शिकायत हुई तो जांच में पंचायत सचिव ने गोलमोल रिपोर्ट लगा दी। मामले की शिकायत डीएम से की गई है और पुन: जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम छिनकौरा निवासी सुचिन्द्र सिंह पुत्र क्षेत्रपाल सिंह ने डीएम से शिकायत की। बताया कि ग्राम छिनकौरा निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र वारेलाल अलीगढ़ में उपनिरीक्षक के रूप में तैनात हैं। उपनिरीक्षक के पुत्र उत्कर्ष कुमार ने पंचायत में मनरेगा से बिना काम किए हजारों रुपये का लाभ ले लिया, जबकि उत्कर्ष के पिता उपनिरीक्षक आयकर दाता हैं। इस मामले की ऑनलाइन शिकायत की गई तो पंचायत सचिव हिमांशु यादव ने तथ्यों को छिपाकर आख्या प्रस्तुत कर दी। पंचायत सचिव द्वारा दी गई आख्या में कहा गया कि उत्कर्ष ने लिखित रूप में जानकारी दी कि वह विधि स्नातक है। लेकिन बेरोजगार है। कृषि कार्य करने के साथ ही आजीविका के लिए मनरेगा में मजदूरी करता है। दर्शाए गए सभी कार्यों पर उसने स्वयं कार्य किया, जिसका भुगतान किया गया है। जबकि शिकायतकर्ता का आरोप है कि पंचायत सचिव ने स्थलीय जांच ही नहीं की। रोजगार सेवक और ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से मनरेगा योजना का दुरुपयोग हो रहा है। डीएम से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें