Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAdvocate Accuses Lekhpal of Delaying Report Submission in SDM Court

दो साल से एसडीएम कोर्ट में नहीं भेजी गई आख्या

Mainpuri News - भोगांव। अधिवक्ता ने लेखपाल पर दो साल से एसडीएम न्यायालय में आख्या प्रस्तुत नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए संबंधित लेखपाल से रिपोर्ट न्यायालय में भेजे

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 15 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
दो साल से एसडीएम कोर्ट में नहीं भेजी गई आख्या

अधिवक्ता ने लेखपाल पर दो साल से एसडीएम न्यायालय में आख्या प्रस्तुत नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए संबंधित लेखपाल से रिपोर्ट न्यायालय में भेजे जाने की गुहार लगाई है। तसीलदार ने संबंधित लेखपाल को तीन दिन के अंदर रिपोर्ट कार्यालय में भेजे जाने के निर्देश दिए है। बेवर निवासी अधिवक्ता सुभाष कुमार आधौलिया का एसडीएम न्यायालय में फर्जी बैनामे को लेकर एक मुकदमा विचाराधीन है जिसमें बीते लगभग दो साल पहले लेखपाल को रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश न्यायालय द्वारा दिए गए थे। दो साल बीत जाने के बाद भी प्रतिदिन तहसील में आने वाले लेखपाल ने अब तक अपनी जांच रिपोर्ट न्यायालय में नहीं भेजी है जिससे प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है। साथ ही मुकदमे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिस लेखपाल को जांच सौंपी गई थी उससे वह दर्जनों बार मिलकर रिपोर्ट भिजवाए जाने की गुहार लगा चुका है, फिर भी न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को एसडीएम संध्या शर्मा के निर्देश पर पीड़ित ने तहसीलदार गौरव कुमार से मुलाकात की तो उन्होंने तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजे जाने के आदेश संबंधित लेखपाल को दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें