माता-पिता के झगड़े से आहत होकर किशोरी ने फांसी लगाई
Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुर नगरिया में माता-पिता के बीच हो रहे झगड़े से आहत होकर 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुर नगरिया में माता-पिता के बीच हो रहे झगड़े से आहत होकर 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी का शव कटहल के पेड़ पर लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुला लिया। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव परिजनों के हवाले किया गया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुर निवासी उदयवीर सिंह की 15 वर्षीय पुत्री रागिनी का शव दुपट्टे के सहारे गांव के बाहर कटहल के पेड़ पर लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव देखते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मदद से शव पेड़ से उतारा गया और उसे परिवार के लोग घर ले आए। घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी ललित भाटी फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।