Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Death of Nishad Party Leader Sparks Outrage in Maharajganj

निषाद पार्टी के पूर्व पदाधिकारी धर्मात्मा निषाद के अंतिम संस्कार में उमड़ा विशाल हुजूम, छावनी में तब्दील रहा गांव

Maharajganj News - महराजगंज में निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली। उनके शव के गांव पहुंचने पर हजारों की भीड़ जुटी। परिजनों ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके पुत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 17 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
निषाद पार्टी के पूर्व पदाधिकारी धर्मात्मा निषाद के अंतिम संस्कार में उमड़ा विशाल हुजूम, छावनी में तब्दील रहा गांव

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद का शव नरकटहा गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही हजारों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों के चीख पुकार व पत्नी को बिखलता देख सभी की आंखें पसीज गईं। एफआईआर में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद व उनके दोनों पुत्र ई. श्रवण निषाद व प्रवीण निषाद का नाम न होने और अज्ञात देख समर्थकों ने आक्रोश दिखाना शुरू किया, लेकिन कुछ लोगों के समझाने पर आक्रोशित लोग मान गए। उसके बाद परिजन शव को रोहिन नदी के अकटहवा घाट पर ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान व अफसर मौजूद रहे।

निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने रविवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। मौत के पहले वह फेसबुक पर लंबा पोस्ट किया था, जिसमें वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, उनके पुत्र ई. श्रवण निषाद व प्रवीण निषाद के अलावा अपने एक मित्र जयप्रकाश निषाद को अपनी आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण बताया था। मौत के बाद ग्रामीण व परिजन कैबिनेट मंत्री व उनके पुत्रों के अलावा जयप्रकाश निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सीओ सदर आभा सिंह के समझाने पर शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए थे। छह घंटे बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजी थी। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के पहले जिला अस्पताल से लेकर गांव तक शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

गांव में चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी 11 थानों की पुलिस व पीएसी

नरकटहां के टोला छोटका नरकटहां सोमवार की सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने 11 थाना पनियरा, सोनौली, कोतवाली,भिटौली, कोठीभार, बृजमनगंज, महिला थाना, कोतवाली, सिंदुरिया, नौतनवां, श्यामदेउरवां, घुघली थाने की पुलिस, क्यूआरटी, डेढ़ सेक्शन पीएसी को तैनात किया था।। मौके पर एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह, सीओ सदर आभा सिंह भी मौजूद रहे। एसडीएम सदर भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस गांव में जाने वाले रास्तों पर सर्तकता से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद थी। सीओ निचलौल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में पैदल मार्च भी की।

पत्नी का विलाप देख सभी लोगों की नम हुईं आंखें

पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजन बिलखने लगे। भाई परमात्मा निषाद व मां को कई लोग ढांढस बंधा रहे थे। छोटे भाई को याद कर बड़े भाई की आंख से लगातार आंसू गिर रहे थे। दो साल पहले ही धर्मात्मा की शादी अंजली से हुई थी। नौ माह एक बच्ची कृष्विका है। पति के शव की अर्थी उठते ही अंजली बेसुध हो गई। सपा नेता हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, कृष्णभान सिंह, अमरनाथ यादव, अर्जुन यादव, लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद सांसद संतकबीरनगर भी घर पहुंचे थे। अकटहा घाट पर दाह संस्कार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, गोपाल शाही,मत्स्यजीवी सहकारी संघ के चेयरमैन वीरू सहानी, ग्राम प्रधान विरेन्द्र सिंह, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गोरखपुर रामनगीना सहानी, ग्राम प्रधान नरकटहा राम आशीष यादव, गामा प्रसाद, अमरजीत निषाद, सोनू सहानी, चंचल सागर, रमेश, दिलीप, बदरे आलम, अखिलेश सहानी आदि मौजूद रहे।

जो पत्नी का नहीं हुआ वह दोस्त का क्या होगा : जयप्रकाश की पत्नी

धर्मात्मा निषाद की मौत के मामले में नामजद आरोपित जयप्रकाश निषाद की पत्नी अंजू निषाद नरकटहा पहुंचीं। परिजनों को ढांढस बंधाया। पीड़ित परिवार के घर एक आरोपित की पत्नी के आने से कौतूहल मच गया। मीडिया से बातचीत में उसने खुद को जयप्रकाश निषाद की पत्नी बताया। कहा कि पति जयप्रकाश निषाद उसे भी दो बार जान से मारने का प्रयास कर चुका है। एक बार जहर देने का प्रयास किया था। दूसरी बार मरा जान उसे फेंक दिया था। ईश्वर की मर्जी से उसकी जान बच गई। अंजू का कहना है कि जयप्रकाश जब अपनी पत्नी का नहीं हुआ तो वह दोस्त का क्या होगा? उसे सजा मिले। अंजू का कहना है कि वह पति के खिलाफ कैम्पियरगंज थाना में तहरीर दी है, लेकिन आरोपित नेताओं के प्रभाव के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

धर्मात्मा की पोस्ट 68 सौ लोगों ने शेयर की

धर्मात्मा के फेसबुक पर 15 हजार फालोअर थे। आत्महत्या करने के बाद चौबीस घंटे के अंदर दो हजार नए फालोअर बढ़े। धर्मात्मा के सुसाइड पोस्ट को 6.8 हजार यूजर सोमवार शाम सवा छह बजे तक शेयर कर चुके थे।

डीएम से मिले परिजन, आर्थिक सहायता व नौकरी मांगी

सोमवार को धर्मात्मा निषाद के बड़े भाई परमात्मा निषाद के साथ सपा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचा। वहां एसपी, एएसपी व सीओ सदर भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी, आर्थिक मदद, पट्टे पर भूमि, आवास समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने की मांग की। डीएम ने आश्वासन दिया कि मांगों पर विचार कर यथा संभव मदद की जाएगी।

नरकटहा गांव में धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या के मामले में सूचना मिलते ही थाना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। मृतक के भाई के प्रार्थना पत्र पर आरोपित जयप्रकाश निषाद निवासी लक्ष्मीपुर थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर व अन्य तीन अज्ञात के खिलाफ पनियरा पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है। पनियरा थाना के प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि सभी बिन्दुओं की गहराई से जांच कर उसी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

आतिश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें