Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Accident Youth Electrocuted While Cutting Tree Branch in Pipariya

पेड़ की टहनी काटते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आया, मौत

Maharajganj News - लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 14 Oct 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ की टहनी काटते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आया, मौत

लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद।

कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया में रविवार की शाम पेड़ की डाल काटते समय एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कोहराम मच गया। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी कमलनाथ अपने बाग में पेड़ की टहनी काट रहा था। पेड़ के बगल से हाईटेंशन तार गया है। जैसे ही पेड़ की डाली काटते समय वह तार के समीप पहुंचा अचानक हाईटेशन तार की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से वह पेड़ से नीचे गिर गया। सूचना पाकर परिजन बाग में पहुंचे तो वह अचेत पड़ा था। ग्रामीणो के सहयोग से उसे सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया, जहां डॉ. जयनेंद्र की टीम ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि मामला जानकारी में है। इस मामले में जरूरी कार्रवाई हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें