Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSchool Bus Accident in Parasamalik Two Children Injured

अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बस, दो छात्र घायल

Maharajganj News - भगवानपुर के परसामलिक क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस खेत में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दो बच्चे राजदीप और राहुल घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 25 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बस, दो छात्र घायल

भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बस मल्लूडिहवा गांव के आगे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दो बच्चे घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद दोनों के परिजन घर ले गए।

बताया जाता है कि विद्यालय में अवकाश के बाद दस छात्रों को छोड़ने के लिए स्कूली बस दोगहरा गांव में जा रही थी। गाड़ी अनियंत्रित होकर मल्लूडिहवा गांव के आगे मोड़ पर खेत में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार राजदीप व राहुल नामक छात्र घायल हो गए। थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। अगर शिकायत मिलती है तो जरूरी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें