Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Files Case as Groom Fails to Arrive for Wedding Dowry Harassment Allegations Made

दूल्हा सहित चार पर दर्ज हुआ केस, जांच शुरू

Maharajganj News - नौतनवा में एक शादी की तैयारियों के बीच दूल्हे के न आने से दुल्हन और उसकी मां बीमार पड़ गईं। दुल्हन की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दहेज की मांग की जा रही थी और दूल्हे के परिजनों ने जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 25 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
दूल्हा सहित चार पर दर्ज हुआ केस, जांच शुरू

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे में तैयारियों के बीच बारात न आने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दूल्हे के न आने पर परिवार में कोहराम मच गया था और सदमें में दुल्हन व उसकी मां बीमार पड़ गई थीं। तबीयत सुधरने के बाद सोमवार को दुल्हन की मां ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूल्हा सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

दुल्हन की मां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि शादी की तारीख तय होने के बाद दहेज की मांग की जाने लगी। किसी तरह इंतजाम कर तीन लाख रुपये नगद एवं सगुन का सामान करीब एक लाख रुपये का दिया गया था। रविवार को निकाह के लिए कस्बे के एक मैरेज हाल में बारात आनी थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। खाने में करीब 3 लाख रुपये का खर्च हो चुका था। अन्य सामानों के भी इंतजाम करने में भी काफी पैसे खर्च हो चुके थे।

आरोप है कि लड़के व उसके ननिहाल व उसके परिजन के लोगों ने मिलकर उससे पल्सर बाइक की मांग करने लगे। असमर्थता जताई तो वह लोग शादी से इनकार करते हुए निकाह में नहीं करने की धमकी देने लगे। परिजनों को शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचाई गई है। शादी की तैयारियों के बीच दूल्हे की मां ने मोबाइल से सूचना दी कि बारात शादी के लिए नहीं आ रही है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी मो. अशरफ सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें